पुलिसकर्मियों एवं फरियादियों को हो रही परेशानी
नवगछिया। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक होकर अपने-अपने थाना परिसर को प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है ताकि थाना परिसर में गंदगी नही फैले एवं गंदगी से पनपने वाले विषाक्त मच्छरों से होने वाले रोगों से बचा जा सके। इस आदेश का पुलिस जिले के कई थानों में अधिकारी व पुलिसकर्मी पालन भी कर रहे है। वही झंडापुर थाना परिसर में फैली गंदगी यह बयां कर रही है कि इस थाने में स्वच्छता को लेकर पुलिस अधिकारी व कर्मी सजग नही हैं। यहां अस्वच्छता फैली हुई है।
थाना परिसर में बना शौचालय पिछले कई दिनों से जाम पड़ा है। जिससे यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों एवं थाना पर आने वाले फरियादियों को समस्या हो रही है। महिला फरियादियों को यहां अधिक परेशानी होती है क्योकि थाना परिसर में कई वर्ष पहले बना एक ही शौचालय है जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। खपरैल इंट से बना शौचालय के ऊपर का छत भी क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है। शौचालय की टंकी कई दिनों से जाम है। जिससे ऊपर तक गंदा पानी तैरता हुआ दिखाई पड़ता है। फरियादी व पुलिसकर्मी इस शौचालय में जाने से कतराते नजर आते हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शौचालय वर्षों पुराना है। यहां नया शौचालय बनाने की जरूरत है।