नवगछिया । झंडापुर थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दारोगा अजीत कुमार ने की, जबकि संचालन दारोगा अरविंद कुमार ने किया। बैठक में दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए।
बैठक में दारोगा अजीत कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के किसी भी स्थिति में प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी। साथ ही, प्रतिमा विसर्जन तय रूट और निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा के नाम पर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दारोगा अरविंद कुमार ने कहा कि सभी श्रद्धालु पूरी आस्था और उमंग के साथ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करें एवं शब-ए-बरात को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। पुलिस-प्रशासन 24 घंटे सहयोग के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर दारोगा धनजी सिंह सहित ग्रामीण सत्यम कुमार, गुड्डू, तप्पू सिंह निषाद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।