


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव के आगे सतियारा चकरामी गली में बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों ने सोमवार की दोपहर चकरामी के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुधाकर झा से साठ हजार रुपए छीन लिये. छीना झपटी में रूपया का बचाव कर रहे वृद्ध दुर्घटनाग्रस्त हो गये. वृद्ध अपने बेटी के साथ यूको बैंक नारायणपुर शाखा से रूपया निकासी कर घर लौट रहा था. तभी यह घटना उनके घर जाने वाले रास्ते में हुई. घटना को अंजाम देकर झपटमार बीरबन्ना की तरफ भाग गया. पीड़ित वृद्ध पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू के पिता है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

