0
(0)

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दरअसल, कृषि बिल के विरोध में जेएपी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बहस बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गई। इसके बाद दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए। 

पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर हंगामा कर रहे थे. इसके साथ ही बीजेपी का पोस्टर फाड़ रहे थे. बीजेपी गेट के चढ़कर नारेबाजी कर रहे थे. कृषि बिल के विरोध में जाम कार्यकर्ताओं ने आज बिहार बंद बुलाया है. इस दौरान ही बीजेपी ऑफिस में हंगामा किया. इसका विरोध बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे थे.

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया है. किसान बिल के मुद्दे पर पप्पू यादव भी केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हैं. पप्पू यादव भी आज पटना में बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे हैं. कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया है. कांग्रेस के नेताओं ने भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का ऐलान कर रखा है. भारत बंद को देखते हुए आज प्रशासन हाई अलर्ट पर है. विपक्षी के रुख और किसान बिल को लेकर बुलाए गए बंद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त ऐतराज जताया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि यह बिल किसानों के हित में है और बिहार सरकार ने इस कानून को पहले ही राज्य में खत्म कर दिया था. 2006 में बिहार के अंदर किसानों के हित में हमने कदम उठाते हुए पुराने कानून को खत्म किया था और अगर केंद्र सरकार यही फैसला किया है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है.

एनएच-31 को बंद समर्थकों ने किया जाम

बेगूसराय मेें किसानों के समर्थन में आहूत भारत बंद का जिले में जोरदार असर देखा जा रहा है।सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने शहर के पवार हाउस चौक पर एनएच-31 को जाम कर दिया।इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।झंडा-बैनर के साथ कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे।राजद,सीपीआई,सीपीएम,सीपीआई-एमएल, जाप, भीम आर्मी,बहुजन समाज सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता रोड जाम कर किसानों के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को अविलंब वापस लेने की मांग कर रहे थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: