नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत विक्रमशिला पहुॅच पथ पर केशरी नंदन लाईन होटल के समीप परबत्ता पुलिस के अवर निरीक्षक अविनाश राउत और उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई से एक बार फिर शराब माफिया के द्वारा झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब पिकअप पर लोड कर ले जा रहे बड़ी खेप को जप्त करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई शाम के करीब 7 बजे पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड से एक पिकअप पर लोडकर भारी मात्रा में विदेशी शराब भागलपुर होते हुए नवगछिया की तरफ जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही मध् निषेध इकाई की टीम और परबत्ता पुलिस ने मिलकर विक्रमशिला पहुंच पर स्थित केसरी नंदन लाइन होटल के समीप पुलिस ने सूचना प्राप्त गाड़ी की पहचान एवं कार्रवाई के लिए भागलपुर की तरफ से आने वाले सभी पिकअप वैन की जांच शुरू कर दी।
तभी तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, यह देख चालक गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास करने लगा, परंतु पुलिस की चौकसी के कारण चालक गाड़ी लेकर नहीं भाग सका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब जो कई कार्टून में लोड था पुलिस को बरामद हुआ। बरामद शराब की मात्रा 904 लीटर बताया जा रहा है। गिरफ्तार शराब तस्कर सह चालक झारखंड, गोड्डा जिला के गोरही घाट, मिशन चौक निवासी अरूण यादव के पुत्र बालेश्वर कुमार यादव है। जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के विरुद्ध परबता थाना कांड सं. -188 / 23, बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत मामला अंकित करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।