भागलपुर : जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा गांव में गौतम यादव के घर में बीती रात्रि करीब 11 . 30 बजे आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत झुलस कर हो गई.आग के धधकने के समय परिवार के सभी सदस्य गंभीर निंद्रा में सोए हुए थे. आग कब भड़की इसका एहसास गहरी नींद में सोए हुए परिवार को हुआ ही नहीं. आग धुंआ से जब घुटन होने लगी तब नींद खुली तो सोए हुए लोग भीषण लपटों में घिर चुके थे. गृहस्वामी गौतम यादव को बेकाबू आग की लपटों में कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था. महज पीड़ित परिवार की चीख गांव की ठंड व कुहासे में दूर – दूर तक गूंज रही थी. ग्रामीण सह परशुरामपुर पंचायत के मुखिया पवन यादव तथा ग्रामीणों ने बताया कि रात नौ बजे से ही बिजली गुल थी. आग की लपटें बांस, बल्ली व फूस से निर्मित घर में जल रहे डिबरी या मोमबत्ती की वजह से लगी होगी. आग की लपटों में घिरे परिवार की चीख पुकार के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित होने लगी. बड़ी संख्या में गर्मी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए थे. भयावह आग की लपटें देख गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास हुआ तब तक घर के तीन सदस्य मां, बेटा, बेटी स्वाहा हो चुके थे.
जबकि गृहस्वामी गौतम यादव भी गंभीर रूप से झुलसे हैं. इस हृदय विदारक घटना में जख्मी गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी ( 26 वर्ष), पुत्र प्रत्यूष कुमार (10 वर्ष) और आठ वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत हो गई. झुलसे गृहस्वामी गौतम यादव को भागलपुर स्थित मायागंज में भर्ती कराया गया है. घटना के दूसरे दिन भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार आदि भी पहुंचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी लेते रहे. आग बुझने के लिए पीरपैंती थाना से दमकल भी पहुंच गया है. आग और नहीं फैले इस पर काबू पाने का प्रयास भरपूर किया गया. जिसने काफी देर बाद सफलता मिली.