


प्रखंड के कृष्ण मंदिर परिसर लगे जन्माष्टमी पर्व में लगे मेले का झुला झुलने में दो बच्ची जख्मी आशाटोल का हुआ है.जिसमें दोनों का पहचान नागे तांती की बेटी रितु कुमारी पन्द्रह बर्षीय व दूसरा करिश्मा कुमारी थी.रितू कुमारी का बाल झुला में फंसने से ज्यादा जख्मी थी. जिसको देखकर करिश्मा बेहोश हो गई. लोगों ने आनन फानन में दोनों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. ज्यादा जख्मी वाले को डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया.
