


नवगछिया के गरीबदास ठाकुरबाड़ी में झूलन के अवसर पर महादेव का बर्फ से श्रृंगार किया गया. जिसे देखने के लिए आसपास के इलाके से भक्तों की भीड़ उमड़ी. श्रृंगार राकेश चिरानियां, प्रीति चिरानिया परिवार की ओर से कराया गया था. बर्फ से महादेव की आकृति भी बनायी गयी थी.
