नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव निवासी रामचंद्र सिंह की पत्नी तीन बच्चे की मां नीतू भारती 14जूलाई की रात अपने जीजा पिंटु मंडल के साथ फरार हुआ।रामचंद्र के ससुर गोपाल मंडल भवानीपुर थाना में बुधवार को आकर दामाद रामचंद्र के विरूद्ध बेटी नीतू सहित तीनों के जाने से मारने का मामला दर्ज कराने पहुंचा।
भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बुधवार को ही रामचंद्र सिंह के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया था । उसी मामले में तत्परता दिखाते हुए .
वरीय पदाधिकारी से निर्देश लेकर गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। जिसमें मामले को लेकर अहम बिन्दु पर तहकीकात किया जा रहा है।शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा जाएगा।