


भागलपुर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन सेंडिस कंपाउंड भागलपुर में 14 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए नौगछिया क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार राजू ने खिलाड़ियों की घोषणा आज कर दी है जो इस प्रकार है अनीश यादव कप्तान धीरज कुमार यश भगत प्रशांत कुमार ओम कुमार बादल कुमार पीयूष यादव विशाल कुमार कृष्ण कुमार मोहम्मद आफताब धीरू कुमार यशराज सत्यम कुमार आकाश कुमार आलोक कुमार। क्लब के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव संयोजक घनश्याम प्रसाद टीम मैनेजर अनुराग शाह ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। नवगछिया क्रिकेट क्लब का मैच आज रविवार 14 जनवरी को गोलाघाट क्रिकेट क्लब से होगा।

