लेटर में साफ तौर पर 24 अप्रैल और 25 अप्रैल की छुट्टी की घोषणा का किया गया है जिक्र लेकिन जिलाधिकारी ने कहा ऐसा कोई आदेश मैंने निर्गत ही नहीं किया
भागलपुर। सोशल मीडिया पर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के फेक आदेश खूब वायरल हो रहे हैं। जबकि जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस लेटर से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा का ऑफिसियल फेक लेटर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है भीषण गर्मी.
को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की क्लास बंद रहेंगे, यह फेक लेटर जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और लोगों के बीच आपस में छुट्टी की बातचीत शुरू हो गई तो यह लेटर मीडिया के हाथों पड़ गया और जब जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से पूछा गया कि इस लेटर में कहां तक सच्चाई है तो जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि मेरे द्वारा 24 अप्रैल और 25 अप्रैल की छुट्टी देने.
वाली बात को लेकर ऐसा कोई आदेश मेरे द्वारा निर्गत नहीं हुआ है, वही कुछ देर बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के ग्रुप में भी मैसेज आता है कि यह सोशल मीडिया पर जो लेटर वायरल हो रहा है वह गलत है जो आदेश 19 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी हुआ था वह 23 तारीख तक ही प्रभावित है अतः 24 अप्रैल से सभी विद्यालय खुले हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जिलाधिकारी के लेटर को भी सोशल मीडिया पर अगर गलत तरीके से प्रसारित किया जाए तो लोग कैसे विश्वास करेंगे।