


भागलपुर नवगछिया । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ मंगलवार को अनुमंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार मौजूद थे। उपकारा के निरीक्षण के दौरान तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम ने जेल अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के साथ बेहतर सुविधाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी चार बजे अधिकारी के साथ जेल पहुंचे थे। जेल में करीब आधा घंटा तक जायजा लिया।
