5
(2)

नवगछिया : भागलपुर जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा नवोदय विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ किया. जिनमें अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर, सिविल सर्जन भागलपुर, पीएचईडी एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंता, स्थानीय मुखिया और दो अभिभावक के साथ किया गया.

उन्होंने सर्वप्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, जो www.navoday.gov.in पर किया जा रहा है और वर्ष 2025 के लिए जिसका निर्धारित लक्ष्य 12730 है. इसको पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से इसका वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के मध्य से कई रास्ता का उपयोग किया जा रहा है. इस संबंध में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के बुनियादी विद्यालय का जो अपना वैकल्पिक रास्ता है उसका प्रयोग करें ताकि नवोदय विद्यालय के बीच से आना जाना बंद किया जा सके.

प्राचार्य द्वारा बिजली संबंधी समस्या बताए जाने पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर समस्या सुलझाने तथा 100 केवीए की जगह 200 केवीए का ट्रांसफार्मर संस्थापित करवाने का निर्देश दिया गया.
बच्चों को एकत्रित होने के लिए अस्थाई शेड निर्माण करवाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर को स्थानीय विधायक से संपर्क स्थापित कर उनकी निधि का उपयोग करके बनवाने हेतु निर्देशित किया ताकि बच्चों को प्रार्थना या अन्य अवसर पर एकत्रित होने में परेशानी ना हो .

बच्चों के पेयजल की सुविधा के लिए पीएचईडी के अभियंता को सर्वे कर जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए जलापूर्ति की एक विशेष योजना की स्वीकृति विभाग से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. तत्काल नजदीक के नल जल योजना से पाइप के माध्यम से जलापूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया.
सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अंदर विद्यालय के सभी बच्चों का चिकित्सा जांच के लिए सैंपल एकत्रित कर विभिन्न लैब से इसकी जांच करवाने को निर्देश दिया गया.

विद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की 50 विद्यालय का चयन कर, जिसमें नवोदय विद्यालय भी शामिल हो, सोलर लाइट सिस्टम को प्रोत्साहित किया जाए. इससे जवाहर नवोदय विद्यालय में सोलर वाटर हीटर संस्थापित की जाए. इसके लिए ब्रेडा से संपर्क करने का निर्देश दिया गया.
स्थानीय विधायक से संबंध में स्थापित कर नवोदय विद्यालय में विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट लगवाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर को निर्देशित किया गया.

नवोदय विद्यालय के लॉ लैंड एरिया, जिसमें खेल का मैदान एवं भोजनालय के पीछे का भाग शामिल है को मनरेगा से मिट्टी भराई करवाने का निर्देश दिया गया.
विद्यालय के गीला कचरा के लिए मेस के पीछे एक सेप्टिक टैंक बनवाने हेतु मनरेगा के पीओ को निर्देशित किया. साथ ही 01 सितंबर से 15 सितंबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं मूर्ति कला का निरीक्षण किया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चों के बैंड पार्टी ने बैंड के साथ जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: