भागलपुर में जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों को बिहार सरकार की उद्यमी योजना के तहत लोन दिया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। लोन मिलने के बाद लाभार्थियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह लोन लोगों के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। उन्होंने अपील की कि सरकार से मिली इस मदद का सही उपयोग करते हुए अपने उद्योगों को आगे बढ़ाएं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को भी इन उद्योगों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा, “इस योजना के तहत न केवल लोगों का विकास होगा, बल्कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। इससे राज्य में उद्योगों का विस्तार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”