बडी संख्या में ग्रामीणों ने लिखित व मौखिक कराया शिकायत दर्ज
नवगछिया : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता व छट्ठू सिंह टोला में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया । दीप प्रज्वलन भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार , नवदछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज एवं जिला विकास आयुक्त कुमार अनुराग के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर जिलास्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया। जिला विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से सूखा व गीला कचरा का उठाव कराया जा रहा है तथा पंचायतों में बेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरा निस्तारण के साथ जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने ग्रामीणों से प्रति परिवार प्रतिदिन एक रुपया स्वच्छता हेतु सहयोग करने को कहा ताकि इस महत्वपूर्ण योजना को सुचारू रुप से संचालित किया जा सके।नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने साइबर अपराध सहित विभिन्न प्रकार के अपराधों व उनके त्वरित निष्पादन के बारे में बताया।उन्होंने गांव में चौपाल लगा कर अपराध मुक्त की ओर कदम बढ़ाने की अपील बुजुर्गों एवं बुद्धिजीवी वर्ग से किया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर अपना सर्वागीण विकास कर सकते हैं। वही जिलाधिकारी से विभिन्न प्रतिनिधियों के द्वारा जनसमस्या से अवगत कराया गया । इस क्रम में
जिला पार्षद विपिन मंडल ने जहान्वी चौक से बिंद टोली तक सड़क निर्माण कराने व इस्माईलपुर प्रखंड की ग्रामीण कार्य विभाग की सभी सडकों के जीर्णोद्धार कराने की मांग जिलाधिकारी से किया ।जिला पार्षद ने पीडित व्यक्ति का इस्माईलपुर थाना में मामला दर्ज करने के बजाय डांट डपट कर भगा देने की जानकारी भी जिलाधिकारी को दिया।वहीं प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने जमीन संबंधी विवाद के लिये अंचल कार्यालय व इस्माईलपुर थाना को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा एक ही जमीन का दो अलग अलग व्यक्तियों को रसीद काटने व पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की जानकारी दिया।ग्रामीण उमेश कुमार ने कहा कि इस्माईलपुर प्रखंड में अधिकारी व कर्मी योगदान नहीं करना चाहते हैं।क्योंकि सडकें जर्जर हालत में है।अतएव दुर्घटना की शिकायत हमेशा बनी रहती है।उन्होंने गश्ती नहीं होने के कारण छिनतई की घटना में वृद्धि होने व सीमा विवाद के कारण मामला दर्ज होने में कठिनाई की जानकारी दिया।उन्होंने भवन निर्माण होने के वर्षों बाद भी विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने की जानकारी दिया तथा दाखिल खारिज में बिना दान दक्षिणा नहीं होने की जानकारी दिया।