


भागलपुर : छठ पर्व में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद हर छठ घाट का निरीक्षण करते दिख रहे हैं . उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी हर छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए परेशानियां को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त से उसे जल्द दुरुस्त करवाने के लिए तत्पर दिख रहे हैं । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा हर वर्ष बरारी पुल घाट में सबसे ज्यादा छठ व्रतीहों की भीड़ लगती थी लेकिन इस बार घाट काफी दुरुस्त नहीं हो सका है जिसके लिए पुल घाट के पश्चिम क्षेत्र में श्रद्धालुओं को अर्घ देने में सुविधा होगी इसलिए लोगों से भी पश्चिमी क्षेत्र में गंगा घाटों का उपयोग करने की बात कही। वहीं मौके पर नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर एसडीएम धनंजय कुमार सिटी डीएसपी अजय चौधरी नगर निगम के कई पदाधिकारी और जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

