भागलपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र में पटाखों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इस संदर्भ में एसडीओ धनंजय कुमार ने विभिन्न स्थानों पर पटाखा बिक्री केंद्र स्थापित किए हैं।
शहरी क्षेत्र में जोगसर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल मैदान में, बरारी थाना क्षेत्र के ईमली गाछ मैदान में, और बवरगंज थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय महेशपुर अलीगंज के मैदान में पटाखा बिक्री केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, गोराडीह प्रखंड में लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो चौक में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, गोराडीह प्रखंड के समीप मैदान, सबौर में हाई स्कूल मैदान, और बरारी हाई स्कूल मैदान में भी बिक्री केंद्र स्थापित किए गए हैं।
बिक्री केंद्रों पर उपस्थित दुकानदारों में से एक ने बताया, “महंगाई के इस दौर में, ग्राहक मिनिमम ₹500 से लेकर ₹10,000 तक के पटाखों का चयन कर सकते हैं। हमारे पास हर प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं, जिससे लोग अपने घरों में आतिशबाजी का आनंद ले सकते हैं।”
बिक्री केंद्रों की इस व्यवस्था ने ग्राहकों में उत्साह और संतोष का माहौल बनाया है, जिससे दीपावली का त्योहार और भी खास हो जाएगा। सभी दुकानदारों ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है और ग्राहकों के स्वागत के लिए तत्पर हैं।