भागलपुर में मिशन 45 के तहत कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार और चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत 45 दिनों के भीतर घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया और उन्हें जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की देखरेख में दवाइयां एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुपोषण किसी भी समाज के लिए कलंक से कम नहीं है। भारत में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन 45 शुरू किया गया। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया और लगभग 10,752 बच्चों को चिन्हित किया गया। बच्चों के लिए अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार कर उन्हें आवश्यक पोषण और दवाइयां दी गईं।
महज 45 दिनों के भीतर इस प्रयास का असर दिखा। लगभग 7,500 बच्चों में शारीरिक और मानसिक सुधार दर्ज किए गए, और वे स्वस्थ होने लगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के कुछ अधिकारियों ने भी तीन-तीन बच्चों को गोद लेकर उनके भरण-पोषण का जिम्मा उठाया, जिससे वे कुपोषण से मुक्त होकर स्वपोषी बन सके।