भागलपुर/ निभाष मोदी
बढ़ती गर्मी, जल स्तर का नीचे जाना, बाढ़, स्मार्ट सिटी ,धान अधिप्राप्ति के अलावे कई मुद्दों पर हुई चर्चा
भागलपुर, समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति, बाढ़, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रही योजना और गर्मी के दौरान लू से बीमार होने वाले मरीजों के लिए अस्पतालों में किस तरह की व्यवस्था की गई है इसको लेकर चर्चा की गई।
इसके साथ ही गर्मी के समय में भूजल स्तर में लगातार गिरावट होने से आम लोगों को होने वाली पानी की समस्या से कैसे निपटा जाए, इसके साथ ही लगातार जिले में आग लगने की घटना में लोगों को हो रही परेशानियों से किस तरह की मदद पहुंचाई जानी है और आग से बचाव के क्या उपाय किए गए हैं। इसको लेकर बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। वहीं सभी विभागों की समीक्षा की गई और कई विभागों में धीमी गति से चल रहे कार्यों पर जिलाधिकारी ने आपत्ति जाहिर करते हुए सरकार की जो योजनाएं हैं उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।