भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में परियोजना निदेशक,बुडको को निर्देश दिया गया की संचालित जलापूर्ति योजना से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करे।प्रस्तुत किए जाने वाले कार्ययोजना में भविष्य एवं वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की उपादेयता एवं योजना क्रियान्वयन क्रम में सड़क क्षतिग्रस्त किए जाने की स्थिति में आम जन के सुविधा हेतु किए जाने वाले व्यवस्था का स्पष्ट वर्णन हो।
।समीक्षा क्रम में परियोजना निदेशक,बुडको को निर्देशित किया गया की संचालित जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यकतानुसार सड़क विरूपण की स्थिति में, इसकी पूर्वानुमति अनुमंडल पदाधिकारी,सदर से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित सभी पदाधिकारियों से विस्तृत समीक्षा पश्चात यथोचित निर्णय लेंगे।नगर आयुक्त को उक्त वर्णित योजना के नियमित समीक्षा एवं अनुमंडल पदाधिकारी,सदर को संचालित योजनाओं के सतत पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है।
।परियोजना निदेशक,बुडको को जलापूर्ति योजना से संबंधित संचालित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने की दिशा में ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।योजना क्रियान्वयन क्रम में सड़क विरूपण के फलस्वरूप उत्पन्न परेशानी के निवारण हेतु योजना के समयबद्ध निष्पादन एवं वैकल्पिक व्यवस्था चिन्हित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में हथिया नाला के मापी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया की अविलंब उक्त कार्य पूर्ण किया जाए।मापी क्रम में अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में अतिक्रमित भूमि को खाली कराए जाने हेतु यथोचित कारवाई की जाए,संबंधित व्यक्तियो को नोटिस किया जाए।बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी(सदर) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।