

भागलपुर नाथनगर के सीटीएस मैदान में विजयादशमी के मौके पर रावण का पुतला दहन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी और रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ,जहाँ रावण के पुतले का दहन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया वहीं कुंभकरण का वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और मेघनाथ के पुतले का दहन एसडीएम धनंजय कुमार के द्वारा किया गया, नाथनगर के सीटीएस ग्राउंड में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम विगत अठारह सौ छियालीस ईस्वी से लगातार किया जा रहा है यहां हजारों हजार लोग इसे देखने के लिए आते हैं और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाते हैं। इस बार रावण की ऊंचाई चालीस फीट कुंभकरण की ऊंचाई पैतीस फीट और मेघनाथ की ऊंचाई तीस फीट की थी, कलाकार एक महीने से इस पर काम कर रहे थे।
