निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
नवगछिया। बिहपुर से वीरपुर के बीच चल रहे एनएच 106 मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का शनिवार को भागलपुर जिलाधिकारी नवलकिशोर चौधरी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण व कार्यों का जायजा लिया। साथ मे नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसपी पुरन कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। नए जिलाधिकारी के आने के बाद पहली बार मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। उनके निरीक्षण से निर्माण कार्य में तेजी आने के आसार हैं। बिहपुर और वीरपुर के बीच निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है, कुछ ही पिलर बनाना शेष रह गया है।
वहीं मौके पर निर्माण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी और कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। निरीक्षण के दौरान डीएम निर्माण कार्य की गति को लेकर खुश दिखे। उन्होंने कार्य में तेजी लाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। एनएच 106 निर्माण कार्य को लेकर डीएम की गंभीरता से बड़ी उम्मीदें जगी है। मौके पर एसडीएम उत्तम कुमार, एसपी पुरन कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार, बीडीओ सत्येंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी व अन्य कई पदाधिकारी वह स्थानीय बिहपुर व झंडापुर थाना की पुलिस मौजूद थे।