महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए गए सैकड़ों जर्दालू आम के पौधे
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कल से शुरू हुए इस अभियान में आज तक दो लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।
वही वर्षा की शुरुआत हो गई है और इस सीजन में पांच लाख वृक्ष लगाए जाने हैं। जिनमें जर्दालू के वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं। इस बार जर्दालू आम का एक्सपोर्ट भी हुआ है। जिसको लेकर आम किसानों में उत्साह है और अगले साल एक लाख जर्दालू के पौधे लगाए जाएंगे। वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी के हाईस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया और यहां पाई गई गड़बड़ियों को 15 दिनों में ठीक करने का निर्देश दिया है।