बच्चों के उपस्थिति , स्मार्ट क्लास और मध्यान भोजन की गुणवत्ता के विकास पर की गई वार्ता
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में शिक्षा के गुणवत्ता पर बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के कारण 2 वर्षों से बच्चे विद्यालय नियमित रूप से नहीं जा सके जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य काफी बाधित हुआ है साथ ही साथ विद्यालय के कई पहलुओं पर गिरावट आई है ।
जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता के विकास पर विचार किया गया। उसके बाद जितने भी जगह स्मार्ट क्लास बोर्ड दिए गए हैं उस पर भी विशेष पहल करते हुए पढ़ाई कराए जाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पर जोर देने की बात कही, जिससे बच्चों के शिक्षा में विकास हो। साथ ही उन्होने कहा मध्यान भोजन के क्वालिटी मे कई जगहों से शिकायत आती है उसे दुरुस्त करने पर बल दिया, जिलाधिकारी ने कहा की जहां भी गुणवत्ता पूर्ण खाना नहीं पाया जाएगा वहां के अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की बच्चों को मिड डे मील में खाना अच्छा से अच्छा मिले। जिससे वह तन और मन दोनों से स्वस्थ रहकर पढ़ाई कर सकें और अपने राष्ट्र का उज्जवल भविष्य तैयार हो सके। साथ ही उन्होंने कहा जो स्कूल अच्छा करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो स्कूल सही नहीं पाए जाएंगे उन्हें सुधारने की कवायत की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा पदाधिकारी, डीडीसी के अलावे दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।