बिहपुर:सोमवार को प्रखंड बभनगामा में जनसंवाद के दौरान मुखिया गुलजार खां व ग्रामीणों द्वारा डीएम सुब्रत कुमार सेन को सामूहिक आवेदन देकर पंचायत में सरकारी जमीन पर खेल मैदान मुहैया कराने,बभनगामा हाट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने,स्वास्थ्य उपकेंद्र व पंचायत सरकार जाने के लिए पहुंच पथ बनवाने की मांग किया गया।इस पर डीएम जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही।वहीं जिप सदस्य मोईन राईन व प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने बिहपुर सीएचसी में महिला डाक्टर व संसाधनों की उपलब्धता कराने की मांग किया।इस मौके पर बभनगामा डोमासी सड़क किनारे जीवन काटने वाले महादलित परिवारों ने डीएम को आवेदन देकर अपने रहने के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीएम को अावेदन दिया।वहीं सोमवार को सोनवर्षा व बभनगामा पंचायतों में हुए जनसंवाद कार्यक्रम का.
संचालन बिहपुर बीडीओ एनएन पंडित ने किया।इस मौके पर एसडीओ उत्तम कुमार,डीएसओ,एडीपीआरओ,सहायक निदेशक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग,जिला उद्योग विभाग के एआईओ,डीएओ,एसडीओ पीएचईडीडी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,डीपीएम जीविका,सीओ,आरओ आमिर हुसैन,इंसपेक्टर विनय कुमार,राजकुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार आदि समेत अन्य कई अधिकारी व बभनगामा सरपंच सुल्तान किंग,पंसस प्रतिनिधि कबीर राईन,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,उप प्रमुख इनामुल,पंसस पूनम देवी,प्रतिनिधि राजीव उर्फ नूनू चौधरी, रामशरण यादव,मुखिया मनोज लाल,सलाहुद्दीन,उमेश यादव,प्रतिनिधि विजय यादव,राजीव सनगही,सुनील उर्फ पुल्ठी चौधरी व निरंजन साह आदि समेत अन्य कई प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति थी।