200 बेड का भवन जल्द बनकर होगा तैयार।
-भागलपुर,बिहार सरकार, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री बाल विकास योजना अंतर्गत 200 आवासन क्षमता वाला बृहद आश्रम गृह भागलपुर का निर्माण कार्य जो 2 सितंबर 2021 से बनना प्रारंभ हो गया है जिसके संवेदक के रूप में निरंजन राय के देखरेख में यह कार्य चल रहा है, उसका जायजा लेने पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भवन 100 लड़कों के लिए और 100 लड़कियों के लिए, कुल 200 बेड का भवन जल्द भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों के बच्चों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एजेंसी या किराए पर बच्चों को रखने या उनकी कई सुविधाओं में परेशानी आती थी जो अपेक्षित सुविधाएं करानी होती थी.
उसमें काफी समस्याएं आती थी, यह माननीय मुख्यमंत्री राज्य सरकार के निर्णय के तहत जो भी बच्चे बच्चियां हैं उसे हर जिले में अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाए ,तकरीबन 30 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें लड़कों के लिए अलग सुविधा है और लड़कियों के लिए अलग सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, 18 वर्ष के ऊपर वालों के उम्र के बच्चे भी यहां सुविधा ले पाएंगे , जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी जानकारी दी कि यहां उम्र के हिसाब से ग्रुपिंग की गई है, चाइल्ड प्रोटेक्शन के तहत आयोग व समाज कल्याण विभाग के सारे नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है ,खुशी की बात यह है कि काम कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था काम में काफी गति है, भागलपुर व आसपास के जिला के लिए एक बेहतर सुविधा से लैस यह बिल्डिंग तैयार हो जाएगा जो बच्चे अच्छी सुविधा के साथ रह सकेंगे।