निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने चार वर्षों से निर्माणाधीन जाह्नवी चौक से इस्माईलपुर तक बनने वाली तटबंध, लक्ष्मीपुर से स्पर संख्या पांच तक जमीनदारी तटबंध के जीर्णोद्धार कार्य व पिछले वर्ष स्पर संख्या दो व तीन के बीच डिमाहा गांव के निकट ध्वस्त हुए भाग में मिट्टी भराई कार्य व स्पर संख्या छह के डाउन स्ट्रीम में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि हर हाल में 30 मई तक सभी कटाव निरोधक कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह ध्यान रहे। कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया कि नदी की विपरीत दिशा में मिट्टी कटिंग व बंडलिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।