भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन और एसएसपी बाबूराम ने जिले बने 6 चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाईपास टीओपी सहित जिले के कई चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। जिसमें पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य के नहीं कर रहे थे। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक और माइनिंग के अधिकारियों को अति शीघ्र नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। जिले में शराब की तस्करी रोकने के लिए बनाए गए चेक पोस्टों पर 24 घंटा पुलिस बल की तैनाती और लगातार जांच अभियान चलाकर शराब तस्कर और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर चेक पोस्टों को और सुदृढ़ बनाने की कवायद की जा रही है।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कहीं से भी किसी अपराधी घटना के होने के बाद अपराधी भाग ना सके और अपराध की घटना होने पर सीसीटीवी में तस्वीर कैद हो जाने के बाद पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ में भी आसानी होगी। जिसको लेकर खराब पड़े सीसीटीवी को अति शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिले में 24 घंटा पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है साथ ही शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है।