


नवगछिया – भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी की भतीजी मौसम भारद्वाज का चयन बिहार पुलिस में दारोगा पद पर हुआ है. जबकि उनकी सुपुत्री जूही चौधरी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है. दिनों उपलब्धियों पर श्रीमती कुमकुम देवी ने दोनों को बधाई दी है और मिठाई खिलाया है. उक्त उपलब्धियों पर इंदजीत कुमार, बिंदी देवी, राजीव कुमार, संजीव कुमार, शोभा झा, गुड्डू कुमार, बबलू कुमार, भाजपा नेता गगन प्रसाद चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
