


भागलपुर भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता एवं कृष्णा कलायन कला केन्द्र की निदेशक श्वेता सुमन के नेतृत्व में होने लता मंगेशकर के पुण्यतिथि को लेकरआज कार्यक्रम किया जा रहा है।

कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक राज किशोर गुप्ता के संयोजन में
भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के अध्यक्षता में संगीत की स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को समर्पित स्वरांजली के माध्यम से श्रद्धांजली कार्यक्रम का अयोजन आज किया गया है। साथ ही pop सिंगर बप्पी लाहिड़ी को भी श्रद्धांजलि दी जा रही है।

कार्यक्रम संयोजन समिती में भागलपुर भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, विजय कुशवाहा, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

