- भाजपा को यहां तक पहुंचाने में बुजुर्गों का रहा है योगदान
- नवगछिया की समस्याओं का होगा क्रमशः निदान
नवगछिया के नवनिर्मित कार्यालय से सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्य की शुरुआत की. मालूम हो कि भाजपा का कार्यालय पूर्व में ही उद्घाटन हो गया था लेकिन अभी तक यहां पर संगठन का किसी प्रकार का कार्य नहीं हो रहा था. कोरोना को देखते हुए इस अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें काफी कम लोगों को शामिल किया गया था।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष को उनकी कुर्सी पर आसीन कराया गया फिर जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्य की शुरूआत की और इस क्रम में जिला संगठन का विस्तार भी किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. एक समय था नवगछिया में भाजपाइयों को बैठने तक कि जमीन नहीं थी लेकिन आज अपनी जमीन पर भाजपा का भव्य कार्यालय है. भाजपा को यहां तक पहुंचने में बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का योगदान है. जिन्होंने कष्टमय परिस्थिति में भी भाजपा के झंडे को बुलंद किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया को हर हालत पूर्ण जिला का दर्जा मिलने वाला है. इस बार भाजपा के घोषणा पत्र में भी नवगछिया को जिला बनाने की बात को शामिल किया जा रहा है।
इनके लिये पार्टी के वरीय नेताओं ने भी हामी भर दिया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया की समस्याओं का क्रमशः निदान किया जाएगा. प्रथम चरण में पूर्वी केबिन पर बने अधूरे रेल ओवरब्रीज का कार्य को पूर्ण करवाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना के कारण मामला फंसा हुआ है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में वे नवगछिया जिला कार्यालय से सिर्फ ऑफिशियल वर्क करेंगे।
कोरोना काल के बाद आम कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे जिला कार्यालय को खोल दिया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के जनसंघ कालीन कार्यकर्ता व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी ने कहा कि नवगछिया में भाजपा का कार्यालय हो ना यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए नवगछिया के सभी भाजपा कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, आईटी सेल के संयोजक सन्नी कुमार, जिला मंत्री अजीत पटेल, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पासवान, चुनाव आयोग सेल के सदस्य प्रभात कुमार, आमोद कुमार झा आदि अन्य भी मौजूद थे।