5
(1)

नवगछिया : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के दो गांवों में जनसंवाद किया। गोसाईंगांव पंचायत के सिंघिया मकंदपुर व अभिया पचगछिया पंचायत के अभिया काली मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम व अन्य अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण सह महाप्रबंधक उद्योग विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी व बीपीएम जीविका ने ग्रामीणों के समक्ष सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एससी एसटी एक्ट, महिलाओ से संबंधित अपराध, पाॅक्सो एक्ट व साइबर अपराध से संबंधित मामलों से अवगत कराया.डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा आम लोगों से संबंधित जनकल्याण हेतु पैंतालीस विभागों के द्वारा जनकल्याण कारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी के भरोसे रहना उचित नहीं है।आज के युवा पढ लिख कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त कर स्वरोजगार कर स्वयं रोजगार कर दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर शिकायतों के निराकरण हेतु लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की नियुक्ति सरकार द्वारा किया गया है।जहां से अपनी शिकायतों का समाधान करवाया जा सकता है।प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी ने धरहरा मौजा में नये सिरे से जमीन का मूल्य निर्धारण करने की मांग किया।राजकुमार चौधरी ने फसल आधारित उद्योग लगाने व फसल भंडारण की व्यवस्था करने की मांग किया।अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र कुमार ने मालपुर धार में बनाये गये पुल का संपर्क सडक बनाने की मांग किया।बताते चलें कि अगले वर्ष काली पूजा के अवसर पर इस्माईलपुर थाना क्षेत्र से नाव के द्वारा मेेला देखने हेतु अभिया आने के दौरान नाव के पलट जाने से चार जानें चली गयी थीं।डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसडीओ उत्तम कुमार को एसडीआरएफ को तैनात करने का निर्देश दिया।स्पर संख्या चार व पांच के बीच स्लूइस गेट निर्माण व जहान्वी चौक से बिंद टोली तक तटबंध पर सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने किया।आजमाबाद के निकट बाढ से इस वर्ष क्षतिग्रस्त सडक पर स्लूइस गेट निर्माण कराने व खिलाडियों के लिये अभिया में खेल मैदान की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया।डीएम ने सकरात्मक आश्वासन दिया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: