


नवगछिया – भागलपुर के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नवगछिया अनुमंडल स्थित आरटीपीएस कार्यालय और पीजीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह ने कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन किया और नागरिक सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए कहा कि यहां की व्यवास्था संतोषजनक है और सभी प्रकार की नागरिक सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस तरह का औचक निरीक्षण लगातार चल रहा है. श्री सिंह ने कहा कि कर्मियों को ज्यादा संजीदगी से जनता का कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
