रंगरा चौक प्रखंड के बाढ़ प्रभावितों के लिए कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने राहत सामग्री की मांग जिला पदाधिकारी से किया. उन्होंने बताया कि मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा एवं सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ से हजारों परिवार बेघर हो गए है. विस्थापित परिवार रोड किनारे, रेल किनारे व प्लेटफार्म पर खनाबदोस के समान रह रहा है. पीड़ित परिवार के लिए बारिश से बचने के प्लास्टीक, व सूखा खाद्यान्न देने की मांग भागलपुर के जिला पदाधिकारी से किया है.
जिला पदाधिकारी से किया राहत सामग्री की मांग ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर रंगरा चौक August 13, 2023Tags: Jila padadhikari se