


रंगरा प्रखंड से जिला परिषद के लिए चार प्रत्याशी ने नामंकन करवाया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भवानीपुर निवासी सुनील कुमार निराला की पत्नी जानकी देवी, भीमदास टोला से कन्हैया कुमार मंडल की पत्नी सिंधो देवी, सधुआ से निरंजन प्रसाद मंडल की पत्नी अनुराधा रमण, मुरली निवासी सुबोध साह की पत्नी मंजू देवी ने नामंकन करवाया।
