


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव में जिलापार्षद उषा मिश्रा ने मंगलवार को दो पीसीसी सड़क एवं चार शौचालय का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।उक्त जानकारी समाजसेवी ललन मिश्रा ने देते हुए बताया की भ्रमरपुर गांव के सुनील झा के घर से दुर्गा मंदिर तक एवं दुसरा 14 नंबर सड़क से एलएनबीजे माध्यमिक विद्यालय भ्रमरपुर के लिए
पीसीसी सड़क के साथ साथ एलएनबीजे इंटर महिला कॉलेज भ्रमरपुर में चार शौचालय का शिलान्यास किया गया।मौके पर जिलापार्षद उषा देवी मिश्रा के साथ समाजसेवी ललन मिश्रा,पुर्व मुखिया उमाकांत शर्मा कॉलेज के प्राचार्य धनंजय भारती,विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार चंदन, प्रदीप कुमार झा, सुमित कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे।

