बिहपुर:70 वर्ष पूर्व वर्ष 1953 में प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे स्थित श्री कांति पुस्तकालय का उद्घाटन राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था।जिसकी सुधि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वार लिया गया है।क्षेत्रीय जिप सदस्या रेणू चौधरी यहां किताबों की उपलब्धता व पुस्तकालय के उन्नयन के लिए दस लाख की राशि मुहैया कराया है।जिसका फलाफल यह है कि इस पुस्तकालय का लाभ छात्रों के साथ अन्य पुस्तक व साहित्य प्रेमी को मिलने लगा है।राजनीतिक रथयात्रा के साथ शनिवार की शाम को झंडापुर पहुंचे शिक्षाविद् सह कांग्रेस नेता प्रो.डा.शशिभूषण पांडेय व प्रवक्ता मनोज शर्मा रविवार की सुबह कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुंवर से मिली जानकारी पर उक्त पुस्तकालय को देखने पहुंचे।यहां पुस्तकालय में ग्रामीण संजीव कुंवर,सोनू कुंवर, अमरनाथ कुंवर,बंटी,शुभम,मिथुन,रंजीत व त्रृषभ आदि ने माल्यापँण कर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया।श्री पांडेय पुस्तकालय को देख काफी प्रभावित हुए।उन्होंने कहा कि यहां कृष्ण बाबू की प्रतिमा लगने की दिशा में पटना जाकर जरूरी पहल भी करेगें।उन्होंने कहा कि बताया भी जाता है कि जेलखाने बंद करने हें तो पुस्तकालय खोल दो।चकप्यारे का यह पुस्तकालय वर्षाें बाद फिर फिर से रोशन हो गया है।
जिला पार्षद ने किया पुस्तकालय का जिर्णोद्धार ||GS NEWS
Uncategorized January 16, 2024Tags: Jila parishad ne