


जिला परिषद के नामंकन के लिए तीन प्रत्याशी ने एनआर कटवाया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर प्रखंड के जिला परिषद के पद पर नामंकन के लिए हरनाथचक निवासी लड्डू मंडल की पत्नी रूपम प्रिया राय, तिनटंगा करारी निवासी बासुकी कुमार की पत्नी नवीनता देवी ने एनआर कटावाया। इस्माइलपुर जिला परिषद के पद के नामंकन के लिए बीरबल कुमार आदित्य रत्नम दास ने एनआर कटवाया।
