ढोलबज्जा: खैरपुर बाजार में बिजली मीटर लगाने पर ठेकेदार के कारीगरों द्वारा 600 रुपए लिए जाने की शिकायत रविवार को वहां के ग्रामीणों ने जिला पार्षद नंदनी सरकार से किया है.
ग्रामीणों कौशल जायसवाल, राहुल कुमार व गणेश मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- घरों में बिजली मीटर लगाने आए ठेकेदार के कारीगरों द्वारा जबतक 500-600 रुपए नहीं लिए जाते हैं तबतक वह घरों में मीटर नहीं लगाते हैं.
मौके पहुंचे जिप नंदनी सरकार ने जब मीटर फीटर को बुलाया तो वह सामने आने को तैयार नहीं हुए. वहीं ठेकेदार का कोई अता-पता नहीं है. नवगछिया जेईई से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि- वहां कौन काम करा रहा है हमें कोई मालूम नहीं है.