भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर जिला परिवहन पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं होने से जिला परिवहन कार्यालय में ज्यादातर काम ठप पड़े हैं। वही आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद है, वही लाइसेंस सहित अन्य कार्य भी कार्यालय में नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण आम लोग जो गाड़ी खरीद रहे हैं उन्हें नई गाड़ी घर पर ही खड़े रखने पढ़ रहे हैं।
क्योंकि रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण सड़क पर गाड़ी नहीं निकाली जा सकती है। 17 नवंबर 2022 को तत्कालीन डीटीओ फिरोज अख्तर के ट्रांसफर होने के बाद से विभाग के द्वारा यहां पर अभी तक डीटीओ की पोस्टिंग नहीं की गई है। जिसके कारण आम लोग परेशान हैं और कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। वही जिला अधिकारी का कहना है कि जल्दी ही डीटीओ की पोस्टिंग की जाएगी या फिर जिले के किसी अधिकारी को विवाग के द्वारा प्रभार दिया जाएगा। वही काम करा ने आने वाले आम लोग लगातार तीन महीने से परेशान है। अब देखने वाली बात है