रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा दिव्यांगों को कई तरह की सुविधा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें से एक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देने की भी योजना है। लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण एक सौ से अधिक ट्राई साइकिल सड़ने की कगार पर है।
आपको जो हम नजारा दिखाने जा रहे हैं या भागलपुर के भीखनपुर स्थित ब्लाइंड स्कूल का है। जहां खुले आकाश के नीचे ट्राई साइकिल छोड़ दिए गए हैं। जिनमें से कई सड़ भी चुके हैं और कई सड़ने की कगार पर है। वहीं अगर यह साइकिल दिव्यांगों को दे दिए जाते तो उन्हें राहत मिलती। सरकार दिव्यांगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए ट्राई साइकिल वितरण करती है। लेकिन जिला प्रशासन के इस रवैए को देखकर समझा जा सकता है कि भागलपुर जिला प्रशासन इसको लेकर कितना सजग है