भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर शाम एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा किये जाने के बाद जूनियर डॉ हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद भागलपुर जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारी एडीएम राजेश झा राजा और भागलपुर के सिटी एएसपी पूरण झा के नेतृत्व में.
अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पहुंच कर अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास की मौजूदगी में जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉ सुरक्षा कर्मी एवम सफाई कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया, बैठक में अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा एवं मरीजों की सही तरीके से इलाज किये जाने पर बात की गई,
एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों एवम सुरक्षाकर्मियों से बात की गई है सब काम सुचारू रूप से शुरू करा दी गई है। मरीजों को यहां बेहतर सुविधा मिले इसका खास ख्याल रखा जाय इसके लिए डॉक्टरों से बात की गई है, साथ ही डॉक्टरों को सही सुरक्षा मिले, इसका भी ख्याल रखे जाने की बात एडीएम ने कही