निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भागलपुर के मतदान की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव काे लेकर अधिवक्ताओं के बीच जारी रस्साकस्सी थमने का नाम नहीं ले रहा है !
एक गुट चुनावी प्रक्रिया काे जारी रखने के पक्ष में है , तो दूसरा गुट इसे असंवैधानिक बता रहा है ! मंगलवार को तदर्थ समिति के क्रिया-कलापों के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा ने धरना और प्रदर्शन भी किया ! इस बीच DBA की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू है , जो 7 अप्रैल तक चलेगा ! तदर्थ समिति के निर्वाची पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 2 अप्रैल से हो रही है !
उन्होंने बताया 21 पदों के लिए हो रहे चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची 17 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी !जिला विधिक संघ के भागलपुर प्रबंधक कार्यकारिणी निर्वाचन 2022- 24 के लिए नामांकन पत्र का विक्रय 2 अप्रैल से 4 अप्रैल रखा गया है ,वही नामांकन पत्र प्रस्तुति करने की तिथि 5 अप्रैल से 7 अप्रैल रखी गई है।
नामांकन पत्र की जांच 8 और 9 अप्रैल को की जाएगी वहीं अंतिम अभ्यर्थी सूची का प्रकाशन 11 अप्रैल को होगा। आपत्ति का समय 12 ,13 और 14 अप्रैल रखा गया है। नामांकन वापस लेने की तिथि 15 तारीख और 16 तारीख है ।वही अभ्यर्थी सूची का प्रकाशन 17 अप्रैल को किया जाएगा और मतदान की तिथि 30 अप्रैल यानी शनिवार को है ।जिसका समय सुबह 08:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक का है। वही मतगणना 1 मई को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।