बिहपुर: चार दिसंबर को पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागलपुर जिले में मैट्रिक व इंटर की वर्ष 2022 वार्षिक परीक्षा में बेहतर एवं कदाचारमुक्त सफल संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के के पाठक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।विदित हो बीते दिनों भागलपुर दौरे पर आए के के पाठक के निरीक्षण में जिले की स्कूली व्यवस्था एवं गुणवत्ता से भी श्री पाठक खासा प्रभावित हुए थे और जिला शिक्षा पदाधिकारी की तारीफ की थी।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की साथ ही भागलपुर के शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाह बेहतर ढंग से करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से ही शिक्षक और विद्यालय की गरिमा बढ़ती है।ठीक उसी प्रकार शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन से छात्र,विद्यालय और जिले का मान भी बढ़ता है।इसको लेकर बिहपुर व नारायणपुर के वरीय शिक्षक मिथिलेश कुमार,अनिल कुमार दीपक,जितेंद्र कुमार चिंटू एवं राजीव नयन द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया गया ।