जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पिछले दिनों विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान गायब मिले शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों व मध्याह्न भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाये जाने के मामलों में की गई कार्रवाई व निरीक्षण रिपोर्ट ततकाल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।मालूम हो कि औचक निरीक्षण में कई तरह की विद्यालय में अनियमितता उजागर हुई थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रिपोर्ट करने की बात कही थी। यह खबर अखबार में छपने के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त ने संज्ञान में लिया गया है।
बताते चलें कि गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधनिकारी विजय कुमार झा ने नौ मार्च को मध्य विद्यालय गोसाईंगांव, मध्य विद्यालय मियां टोली, मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार व बुनियादी विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों के गायब रहने व मध्याह्न भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर से इस मामले का रिपोर्ट तलब किये जाने पर हडकंप मच गया है।