नवगछिया : भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय ठाकुर ने डीपीओ नीतीश कुमार के साथ गोपालपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सैदपुर का निरीक्षण किया. डीईओ ने विद्यालय के जर्जर भवन एवं वर्षा होने पर छात्रों द्वारा छाता लगा कर पढ़ने का मामला प्रभात खबर में पहले पेज पर प्रकाशित होने के बाद यह कदम उठाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय का जीर्णोद्धार जल्द ही करवाया जायेगा. विद्यालय विकास मद की राशि एवं शिक्षा विभाग की राशि से विद्यालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विद्यालय में आधे-अधूरे भवन का तत्काल मरम्मत कराकर पठन-पाठन योग्य बनाने की जानकारी उन्होंने दी. डीईओ ने उच्च विद्यालय के निर्माण से लेकर के अभी तक के सभी अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए अभियंताओं की दो सदस्यों की टीम को भेज कर आकलन करा लिया गया है. तत्कालिक व्यवस्था के तहत प्राथमिक विद्यालय के तीन कमरों में उच्च विद्यालय का पठन-पाठन होगा.