नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के कई पंचायतों एवं प्रखंड कार्यालय की जांच भागलपुर के जिला उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने किया. इस मौके पर इन्होंने छोटी परबत्ता पंचायत सहित लक्ष्मीपुर नारायणपुर ,पूर्वी व पश्चिमी भिठा पंचायतों आदि की विभिन्न पुराने एवं नयी योजनाओं की जांच किया. कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर प्रखंड कार्यालय में कनीय अभियंता से विस्तार से जानकारी ली.
उन्होंने नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में तीन यूनिट पौधारोपण योजना की जांच स्थल पर जाकर के डीपीओ मनरेगा संजीव कुमार के साथ किया. डीडीसी ने मनरेगा के तहत किए गए पौधारोपण या अन्य कार्य कों मोबाइल ऐप पर अपलोड को भी जाना. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में समीक्षा के दौरान कुछ अनियमितताएं मिली हैं.
पीएम आवास योजना (ग्रामीण)में चंद्र किशोर शर्मा द्वारा आवास सहायक पर रुपया नहीं देने पर खाता को लॉक लगाने की शिकायत किया.इसलिए इसकी भी जांच की जा रही है.मालूम हो कि इस्माईलपुर प्रखंड मेंआवास योजना से लेकर के विद्यालय में कई तरह की अनियमितता को लेकर के जिला उप विकास आयुक्त के द्वारा जांच किया गया है.मनरेगा में भी राशि भुगतान से लेकर अन्य योजनाओं की जांच की बात बतायी गई है.इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सहित प्रखंड के अन्य कर्मियों की मौजूूदगी देखी गई.