निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार डीबीए का चुनाव 2 साल बाद शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में 21 पदों के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक की गई ।इसके लिए 8 सामान्य बूथ बनाए गए थे, जबकि एक बूथ वैसे वोटरों के लिए बनाया गया था जिसके नाम में कुछ गड़बड़ी थी या जिसके नाम सूची के लिए देर से उपलब्ध हुए थे ।निर्वाचन का काम डीवीए हॉल में संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मतगणना में 21 पदों के लिए 75 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे और 2621 मतदाता थे। यह चुनाव काफी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसका परिणाम 1 मई से शुरू होगी जो 2 से 3 दिन में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा ।साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, असिस्टेंट और कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए कई उम्मीदवार मैदान में थे। इस मतगणना कार्य में अधिवक्ता अपने यूनिफॉर्म में थे, साथ ही वोटिंग के पहले मोबाइल भी जमा करते दिख रहे थे।