जिला एवं सत्र न्यायाधीश और ज्यूडिशियल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम की शुरुआत
रिपोर्ट :-निभाष मोदी भागलपुर
भागलपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र एवं जुडिशल ऑफिसर ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा के अलावे ज्यूडिशियरी के सभी पदाधिकारी एवं सिविल कोर्ट के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा ने कहा योग हमारे मन मस्तिष्क को स्वस्थ करता है और मन स्वस्थ रहता है तो हम कोई भी कार्य पूरी ऊर्जा से कर पाते हैं, इसलिए हमें योग करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि 3 महीने तक अगर आप लगातार योग करते हैं तो आपके अंदर जो नेगेटिविटी है वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी और आप हर समय पॉजिटिव सोचेंगे ।इसलिए निरंतर योग करें। मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखें।