जिले में चल रहे विभिन्न विकास के कार्यों की हुई समीक्षा
भागलपुर। भागलपुर में कई योजनाओं के तहत कई कार्य चल रहे हैं कई कार्य पूरे हो चुके हैं तो कई कार्यों में अनियमितता पाई गई है तो कई कार्य अभी भी विलंब से चल रहे हैं इन सभी विकास कार्यों के कई बिंदुओं पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कई अधिकारियों के साथ वार्ता की।
गौरतलब हो कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा और अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में की गई, इस दौरान जिले में चल रहे विभिन्न विकास के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए,
भागलपुर सांसद अजय मंडल ने बताया कि नूडल के अलावे कई कार्य ऐसे हैं जो अब तक पूरा नहीं हुआ है उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा जिस कार्य में अनियमितता पाई जाएगी वैसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने कहा गर्मी को देखते हुए नल जल पर विशेष कार्य किया जाएगा जिससे लोगों को पानी की किसी तरह की परेशानी ना हो जो भी कार्य अधूरा है उसे जल्द पूरा करने का आदेश भी दिया गया है।
बैठक में भागलपुर के सांसद अजय मंडल जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन डीडीसी नगर आयुक्त मेयर एवं कई विभिन्न समितियों के लोग सहित कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।